Saturday, December 15, 2012

Jaipur : Soul Surfing

I went to Jaipur for Sid's work , but it turned out to be a soulful trip , extremely good meeting with choti , and good time time with  sid n prachi ,discussions about past , Ghar ,Dost,Maa,Dad ,Pappu,Jiji, College ,Places ,Rishtey , Flashbacks , Reminiscences.... means  complete Soul Surfing. Saline Water!

Other side is colorful Bapu Bazar/Ajmeri gate shops , Lahariya/Chunris/Bhandej/Mozri , million colour shops , visual delight.After  long gap i bought mozri for me , kaatee hein lekin fir bhee ..

Gulzar : Times Literary Carnival

What a Rocking weekend , ISKON temple ,Dev Anand statue at Band Stand promenade,Time literary carnival at Mehboob studio , listening Gulzar Saheb , seen him at such a close distance , also seen Waheeda Rehman , tried to talk to her , but too much rush , then Sabir bros Sufiana sham ..

Times literary carnival was held at Mehboob studios , Bandra 7-9 Dec.2012 , almost 120 authors , writers took participation .Event I attended was auto biographical book titled "Dil Dhoondta Hey" ,Penned by Nasreen Munni Kabir on Gulzar’s life , and question answer session hosted by Times Filmfare editor Jitesh Pillai , Gulzar Saheb told that he will prefer to answer in Hindi , that is why I also thought that why not write this post in Hindi.












टाइम्स ग्रुप literary carnival जो की महबूब स्टूडियो में रखा गया था , 7 से 9 दिसम्बर 2012, फ्री एंट्री , रजिस्ट्रेशन इन्टरनेट या फिर महबूब स्टूडियो .मेरा इंटरेस्ट था गुलज़ार साहिब के प्रोग्राम में , जो के 9th दिसम्बर शाम 5:30 पर था , में अमिता और Nicx , तीनो 5 बजे ही पहुंच गए महबूब स्टूडियो , स्टेज बाहर गार्डन एरिया में ही था , 5:30 के थोडा पहले देखा तॊ वहीदा रहमान भी वहां ऑडियंस में एक लेडी के साथ आय्यी थी , वहीदा रहमान इतने नज़दीक ,वाह क्या कहें बाद में गुलज़ार , मुन्नी नसरीन कबीर और Filmfare के एडिटर जितेश पिल्लै स्टेज पर आए , जैसा की होता हे ऑटोबायोग्राफी “ दिल ढूँढता है ” को लॉच किया गुलज़ार साहिब ने .

बाद में सवाल जवाब का दौर चला , जिसका जवाब दिया गुलज़ार & नसरीन कबीर ने , काफी इंटरेस्टिंग सेशन  था , और खासकर जो nostalgic experience शेयर हुए वो यादगार रहेंगे जैसे की , 1st ब्रेक मिलना बंदिनी में “ मोरा गोरा अंग लेयेले " जब गीतकार शेलेन्द्र ने गुलज़ार जो की विमल रॉय को असिस्ट कर रहे थे से कहा की एक गाना आप लिखो , .गुलज़ार और पंचम की दोस्ती के किस्से जैसे की चाभी और फेमस लगेज वाला किस्सा मतलब “ मेरा कुछ सामान ”,

गुलज़ार साहेब की हमेशा से एक अलग स्टाइल रही

जैसे की कजरारे का “ आंखे भी कमाल करती हैं personal से सवाल करती हैं “

या बीडी जलाए ले जिगर से पिया ,

या जा पडोसी के चूल्हे से आग लेयी ले ” ,

और “ हमने देखी हे उन आँखों की महकती खुशबू ..

मणि रत्नम ऐ .र रहमान की कुछ बातें, स्काइप के बारे में , और खास कर संजीव कुमार के बारें में जिसे वो प्यार से हरी भाई कहते थॆ का किस्सा नमकीन के टाइम उनकी लेट लतीफी को लेकर और जब तीनो महान हेरोइनेस वहीदा , शर्मीला और शबाना ने फैसला किया की वो हरी भाई से बात नहीं करेंगी लेकिन वो कैसे तीनो  अपनों को रोक नहीं पायीं जब हरी भाई ने एक एक्सीलेंट शॉट पूरा किया और तीनो उनसे गले मिल गयीं .

कुछ और जो विषय ,जैसे की पार्टीशन , शहर , बंगला डायरेक्टर्स , काफी इंटरेस्टिंग डिस्कशन रहा और बीच बीच में कुछ शेर , कविताओं की कुछ पंक्तियाँ , कुछ यादगार लाइन .

जैसे की , “ जब तक लहू न निकले में हर जख्म को ....“

खयालो का कोई वीजा नहीं होता सपनो की कोई सरहद नहीं होती ......हर रात सरहद के उस पार मेहदी हसनसे मिलकर आजाता हूँ ....

फिर जिक्र हुआ विशाल भरद्वाज का , जो की गुलज़ार साहिब के शब्दों में “ की वो मेरा एक एक्सटेंशन हे “

वहीदा जी जो की खुद वहां मोजूद थॆ के बारे में वो नमकीन के टाइम का गोबर वाला किस्सा , की इतना भी रीयलिस्टिक होने की जरूरत नहीं की गोबर ही भर दो पूरा .

सवाल काफी अच्हे थॆ , साथ ही दाद देनी पड़ेगी नसरीन कबीर की ये ऑटोबायोग्राफी उन्ही ने लिखी हे , के इंटरप्रिटेशन की , ऑटोबायोग्राफी मैं ऐसा नहीं की बस कुछ भी जो इंटरेस्टिंग हुआ हो वो लिख दो ,हो सकता हे  उस्ससे कई लोगों को चोट पहुंचे ,

एक अलग ही तुजुर्बा रहा , लगा की जीवन सफल हुआ , गुलज़ार साहेब और वहीदा एक साथ ..


Friday, December 7, 2012

Arjun Rampal











There is something about this ad , He is the best, India's most handsome man , also seems to be a nice guy , good human being ,humble ,a good friend that's what I feel & Looks of a Greek God,
Also the ad is about friends bonding , DCH.
Let us have some Chivas , right !

Ad link : Chivas Arjun 

Sufi music by Sanam Marvi : NCPA

Pic by Kavitha MH


Thanks to Mumbai Hangout , it was a wonderful , Gr8 Sufiana experience , It was my 1st ever such  experience , that also @NCPA with decent crowd ,she has a great voice , I heard her Pak Coke Studio performances are worth listening ,Sanam Marvi is quite popular there . My fav. for the evening was Ali Maula. Sad part was it was only for 2 hrs , not enough for such a shaam.


Dev Anand Statue Unveiled by Waheeda Rehman

Dev Anand :Café Reminiscence












Dev Anand Statue was Unveiled by Waheeda Rehman & is placed at Bandra Bandstand Promenade as a part of Walk of the Stars.
Waheeda Rehaman was in tears as she unveiled a life size brass statue of the legend Dev Anand , now he will join showman Raj Kapoor & Shammi Kapoor , who are already beutifying the promenade.
Reason to go to Bandstand & get clicked with idol  this weekend.
Hey Nicx letus go , Okeis...

So here it is       Me n Dev Anand
Café Reminiscence : Dev Anand

test ad