Sunday, December 29, 2013

कशमकश













आखिर अरूंधति ने पूछ ही लिया की क्या बात है कुछ खोयी हुई हो , हुआ यूँ की आश्विन अपने एक दोस्त और उसकी वाइफ अरूंधति जो मेरी भी अच्छी  दोस्त है के साथ हम यहाँ हिल स्टेशन पर घूमने आये हुए हैं ,शादी को सात साल हो गए हैं , सोचा चलो बाहर चलते हैं , कल शाम को गार्डन पार्टी चल रही रही थी , लेकिन पता नहीं अचानक मन कुछ अकेला रहने को कर रहा था , जैसे की कुछ याद करना चाहता हो , कुछ तलाश में था , पार्टी अच्छी होते हुए भी कुछ कमी लग रही थी , जिसे शायद उसने नोटिस किया होगा , शायद .

देर रात हो गयी थी सोचा कल सोचेंगे , तो सुबह जल्दी उठते ही मैने शाल लपेटी  और बाहर आ गयी तब आश्विन सो रहा था , सोचा क्यों डिस्टर्ब करूं , वैसे भी वो सोते हुए एकदम भोला सा एक दम carefree  लग रहा था , अब Bombay  में तो ऐसी नींद आने से रही , ऑफिस टेंशन .

मौसम ठंडा था होटल हिल टॉप लोकेशन पर है , सब तरफ हरियाली है , तो नीचे तरफ लेक साइड वाली कच्ची सड़क पकड़ी , सुबह सुबह परिंदों ने शोर मचाना शुरू कर दिया था , में तो मेहमान थी उनके यहाँ घर तो उनका ही है ,निकली थी ये सोच कर की शायद सूकून मिले खुली हवा में और जान सकूं की क्यों कल मन नहीं लग रहा था , लेकिन ध्यान बार बार परिंदों की और चला जाता था , तब समझ आया की ये परिंदे किसकी याद दिल रहे हैं कुछ दिन पहले हर्ष का US  से फ़ोन आया था की वो कुछ दिन के लिए India  आ रहा है मिलना चाहता है , पूछा भी की मेरा नंबर कहाँ से मिला , लेकिन बताया नहीं , हुआ यूँ की कई साल पहले उसके US जाने के पहले और मेरी शादी के पहले कभी कभी उसका फ़ोन आता था और कई बार ऐसा हुआ की बैकग्राउंड में हमेशा परिंदों की आवाजें आती थी तो मैने पूछा  भी  ये परिंदे हमेशा तुम्हारे साथ चलते रखे हैं क्या , तो वो हॅस दिया , लगता है इन आवाजों ने उसकी याद ताज़ा कर दी .

 शायद कल मुझे कुछ आभास होने लगा था , पता नहीं .हमारे बीच वैसे तो कुछ कभी भी नहीं रहा , स्कूल छूटने के बाद शायद ही कभी देखा हो उसे , फिर क्यों ? उसका वो ही स्कूल वाला चेहरा तो याद रहता है हमेशा , प्राइमरी में थे हम दोनों , साथ ही बैठते थे लकड़ी की बेंच पर जो की स्याही से पूरी बदरंग हो गयी थी , सरकारी स्कूल जो था , वो हमेशा क्लास में लेट आता था , मुझे चोटी वाले  माड़साब को हमेशा सफाई देनी पड़ती थी की वो बाहर ही है बस आ रहा है , फिर वो दरवाजे पर हांफता भागता हुआ आता था , बुशकोट आधी बाहर , बाल सामने , घर से तो टाइम पर निकलता था लेकिन बस अटक जाता था रास्ते में कहीं भी कभी कंचे , गिल्ली डण्डा , या कोई मदारी खेल , तब उसे डांट पड़ती देर से आने पर रोज की तरह और मुजहे भी की तुम इसे घर से क्यों नहीं साथ लाती , लेकिन उसका घर स्कूल से दूसरी तरफ था , फिर कैसे .अच्छा तो फिर सब करना पड़ता था , पेंसिल छील कर दो , पता नहीं क्या करता था कई बार बोला ऊपर वाला हिस्सा मत खाया कर , कैसा था वो कुछ अजीब . खाना खाता तो ऐसा कभी नहीं हुआ की बुशकोट ख़राब नहीं करी हो हमेशा गिराता था , उसकी ये बेतरतीब तरीका  मुझे हमेशा  उसकी याद दिलाता है , कई बार में सोचती हूँ की आश्विन ऐसा क्यों नहीं करता , वो एक बहुत ही सलीके से खाने वाला , और सब काम भी एकदम systematic , और एक वो , तब मन करता था की इनका भी खाने में कुछ फैले तो अच्छा लगे , तब मन करता है कोई अच्छी सी ड्राइंग बनाये और में उसे बिगाड़ दूं.कई बार हम स्कूल से छूटने पर गावं के तालाब की तरफ चले जाते थी वहाँ वो पानी में पत्थर को तैराने की मतलब ५-७ टप्पे खिलाने की कोशिश करता रहता था .

आज मैने भी सोचा चलो लेक में try करके देखते हैं ये सोचकर में लेक तक आ गयी , कोशिश करी लेकिन पत्थर 2 टप्पे भी नहीं ले पाया , कहाँ वो 5 -7  कर लेता था .स्कूल पूरा होने  के बाद हम ने वो गावं भी छोड़ दिया बाद में उसे बस एक दो बार देखा होगा बड़े होने के बाद , लेकिन वो ज्यादा याद नहीं लेकिन उसका बचपन का साथ हमेशा कुछ याद दिलाता रहता है जब भी कभी किसी को कुछ वैसा ही करते देखती हूँ तो जैसे की उसकी आधी बाहर शर्ट , ख़राब  पेंसिल , कभी किसी बच्चे की कई बार मैने अनजाने में ही शर्ट बाहर निकाल दी फिर हंसी भी आयी की ये  क्या हो जाता है मुझे .

इतने सालों बाद उसके कॉल ने शायद मुझे  वापस उस वक़्त में पहुंचा दिया , मन बेचैन था शायद इस लिए अब कैसा होगा वो , क्यों मिलना चाहता  है , शादी करी की नहीं क्या वो भी मुझे याद करता होगा , अब लगता है करता होगा , नहीं तो कहीं से No. मालूम करके कॉल क्यों करता , ये ही कशमकश शायद बेचैन कर रही है .
क्या करूं उसे जवाब दूं मिलने का या फिर बहाना बना दूं.
देर हो रही है वापस चलना चाहिए , सब नाश्ते पर इंतज़ार कर रहे होंगे.

Saturday, December 28, 2013

सपना : Dream



एक   सपना  जन्म् ले  रहा  हे  ,  बरसों  तक  कहीं  दबा  पड़ा  था  , बीच  बीच  में  कभी  कभार  बाहर  आता  था   लेकिन  फिर  कहीं  खो  जाता  था .
सपने  में  पानी  है  हरियाली  है   बड़े बड़े  दरख़्त  हैं  , शायद  कच्ची  मिटटी  से  बना  है  ये  सपना  ,तो  परिंदो  ने  भी  पूछा  कि  क्या  उनके  लिए  भी  वहाँ  कोई  जगह  है  या  रखी  है  , अब  डिमांड  आयी  है  तो  ख्याल  तो  रखना  पड़ेगा  .
सोचता  हूँ  कि  क्यों  ना  सपने  को  थोड़ी  धूप  दिखाई  जाये  , खुल  के  आने  दो  सामने  ,कोई  आकार  दूं  , हवा  लगने  दूं   , उड़ने  दूं  उसे  , क्यों  बांध  रखा  है  , जाने  दो  , और   फिर  उसे  आज़ाद  छोड़ने  के  बाद  पकड़  पाओ  तो  वो  तुम्हारा  , नहीं  तो  समझो  गया  , खो गया ,शायद  ज्यादा  कोशिश  नहीं  करी  .
अच्छी   बात  ये है  इस  सपने  में कोई  चेहरे   नहीं  हैं  , हमेशा  कि  तरह  , अगर  हैं   भी  तो  वो  अनजान  हैं  .सपने  में  एक  गौंव   वाली  गरीब  सी  औरत  दिखती  है  शायद  राजस्थान  से  , " Lekin " की  डिंपल  जैसी  , पूछती  है  क्या  वो  अपने  मिटटी  के  चूल्हे  के  साथ  आ  सकती  है  ,कसम से  दीवारें  काली  नहीं  करूंगी   ,  और   कहती  है  कभी  मोटी  रोटी  खा  कर  देखना  मेरी .बाल  उसके  भी  उलझे  रहते  हैं  , चेहरा   धूप  से  झ़ुलस  गया  है  लेकिन  फिर  भी  चमकता  है  ,चहरे की लकीरें  एक  ज़िन्दगी  बयां  करती  हैं .
और  कौन  कौन  जुड़ा  है  इस  सपने  से  , बस  एक  सुकून  देता  है  , एक  उम्मीद  जगाता  है  hey की  अभी  बहुत  कुछ  करना  बाकि  है  शायद  फिर कहूँ  “ Life has just begun”.

Thursday, December 19, 2013

Dev Anand old Pics with Other stars




























Recently saw these wonderful pics on Times web ," Dev Anand life in pictures " here he is seen with Dilip Kumar ,Raj Kapoor , SD/RD, Kishore, Shammi,Lata .A collection to remember ,even in the pics we can feel his energy , youthfulness. 

Sunday, November 3, 2013

DCH n ZNMD

Café Reminiscence : Ranbir , Hrithhik
Siddhartha : DCH

  
2nd Post on ZNMD (earlier post link ) , As I don't have much choice of movies , which i luv or remember as after Rockstar , perception changed and i tend to compare how much i enjoyed as compared to Rock* and what I am lookin in any movie , or just to wait for Ranbir other movies Barfi n YJHD, Mumbai Velvet etc. , I somehow not enjoying movies now a dayz  which is quite strange, now  watching film may be once a month ? so  I tried to look beyond and found ya ZNMD may be talked about , as my 1st exp. at Cinema hall was not that Wow , although I liked it but still ,after watching partially on TV , I started liking this movie in bits or say some part of this , mainly which seems to be influenced from DCH ,like stills (see pic) at many places specially in this song Khwabon Ke Parinde & bonding between friends ,I wish this song or in that car only 3 friends should have been there minus Kalki.
While surfing own pics , I like Sid pic (blue) which we fondly called DCH , therefore I am posting here.One more thing I am still unable to find that Hrithik Linen light Green shirt. 

Friday, October 18, 2013

Kawela Dam , Tadgaon , Pali : Bombay 90 KM

Café Reminiscence:Kawela Dam , Tadgaon , Pali : Bombay

Café Reminiscence:Kawela Dam , Tadgaon , Pali : Bombay
















Eid holiday provided us much needed opportunity for an outing , no tuition classes for kids , right weather , as usual we packed our standard snacks , cold drinks , songs, mobile , camera charged , sid with his SLR and full tank n here we go.
After Khopoli exit from Mum-Pune Expressway we were driving towards Pali or Kolad , midway there is a petrol pump , we turned right and after few KM , we just amazed to see this Dam (Kawela)  . totally unaware , what a scenic panoramic view , clean water , virgin place , all green , background with beautiful mountains , mist , cloud , no nearby structure , except one Bungalow, I don't know who this lucky guy , may be some minister.
Next time we will plan to spent more time dere , to go across dam n will explore more.
Just 90 KM from Bombay! . 

Saturday, September 28, 2013

Happy Birthday Rockstar Ranbir a.k.a.Jordon.

Café Reminiscence  :Ranbir Kapoor














Many Many Happy Returns of The DAY...Enjoy.u Rocks Jordon.
See u in the evening tdy.
Won't be be able to come out  from this gr8 epic luv story mania , until u make another..forgot how many times we watched.. still many more times ..

Saturday, August 24, 2013

Lekin Movie : Bajre Ki Roti




I was looking for this particular scene since long , It remained my one of the the most memorable scene ever , only this 2 minute act somehow had stuck my soul strings and I seldom keep on reminisce the scene n also smell scenet of chulha , bazre ki roti , smoke etc.
The only movie produced by Lata Mangeshkar ,she choose Gulzar to direct as she wanted to produce a good non commercial movie , cast was also very selective dashing Vinod Khanna looks as if he is really belongs to Rajasthan , rajputana style mustache , others were  Hema , Dimple & Amjad Khan.

The Scene after 5: 00 minute  : VK finds Dimple cooking food inside Mahal premises , then he asked her to leave the place as chulha smoke was making Mahal wall blackish , she just ignored his words and  calmly asked him whether he wants Bajre ki Roti ,and VK said yes " Thodi si de do chakh ke dekhunga ( to taste)  " .then he went inside and experience weird scenes ,afterwards she just got disappeared ( Atma/ghost) , next day he finds nothing at the place of cooking , but only a black mark on the wall due to that  chulha smoke.
Fantastic , The best part was she just ignored his blah blah n instead offered him Roti.
Just luv it.

Wednesday, August 14, 2013

Anjane Rishtey

Kai din, Hafte, Mahine ya Shayad Saal gujar Gaye ki raste chalte kisine pucha hii nahi #"Bhai Saab time kya hua hey"   Ye marey  Mobile ne muzhse mere anjane Rishtey bhi chheen liye.

Mein naraz hua to mene bhi logon se Raste puchne band kar diye, Ab mein navigation use karne laga hun,

Status;Travelling by Train,

Monday, July 29, 2013

A medley for the sound by Geetu Hinduja @ The Bandra Base

Café Reminiscence
















The Bandra Base *(link)  : My 1st ever experience with such live music at some unexpected location at  Bandra , place was like any 2,3 BHK flat (see pic) , but environment inside was just electric , seating on floor or on dari , total may be approx 50-60 audience  ,Fantabulous . Last moment it was decided to go for
this programme , Nicx agreed, to my surprise she too thoroughly enjoyed retro , soft rock n folk ,
Geetu Hinduja * link (vocal n Guitar) who also wrote these compositions were just amazing , after a long time I have seen such a graceful Granny with tomboyish silver hair , just luv the way she looks , such a graceful unforgettable face n persona ,She was totally in love with herself  n her music , things to learn , how to be happy n enjoy life .

Song we both had enjoyed the most was "White Flowers" , it sounded like ;

"A young boy had gone up to her
holding up strings of mogras
offering it to her with a smile
She held them , she paid , she fixed it in her hair
.....
Girl on scooter  with white flowers on her hair
..   Traffic signal chaos , commotion all around .
She was sitting on a scooter ............"

It was almost 2 hrs of pure soft  music ,at such a beautiful non commercial place , other musicians were also good , like Bandish this time also I enjoyed Flute by Ram.

After music we both went to have Chocolate  desserts , then  went to Band Stand @ 1 AM , it just rained there  .
I always keep on telling myself why I love Bombay ? live music , late night drives ,energy ,  Bombaytes , crowded Restaurants at midnight n above everything it is Sea that fascinates me ,specially at night (looks clean) ,just sit there n listen sound of waves ..

Tuesday, July 23, 2013

में ये सोच कर उसके दर से उठा था..Haqeeqat :Chetan Anand ,Rafi_Kaifi Azmi,Madan Mohan


















YT Video : by others.
Main ye soch kar uske dar se:

After watching Bhag Milkha Bhag , thoda desh prem jaaga , and one of my friend had asked me about this  war movie song , then I remember this beautiful song from Chetan Anand's classic " Haqeeqat" ,for which he opted out from Guide , as he got permission from Defense ministry for the locations to shoot the movie .
Touching Lyrics by Kaifi Azmi , Rafi voice and above all music by master musician Madan Mohan. Picturised on Sudhir , also seen young Sanjay Khan.Location seems to be Kashmir n Laddakh. How important letters form dear ones at front , one can feel from this scene , when they distribute letters by calling their names ..

बाबु राम
समर खान
नाथू राम
बहादुर सिंह
घनश्याम
.....




मैं ये सोचकर उसके दर से उठा था के वो रोक लेगी मना लेगी मुझको
हवाओं में लहराता आता था दामन के दामन पकड़कर बिठा लेगी मुझको
कदम ऐसे अंदाज़ से उठ रहे थे के आवाज़ देकर बुला लेगी मुझको
मगर उसने रोका न उसने मनाया
न दामन ही पकड़ा न मुझको बिठाया
न आवाज़ ही दी
न वापस बुलाया
मैं आहिस्ता आहिस्ता बढ़ता ही आया
यहाँ तक के उससे जुदा हो गया मैं ...
यहाँ तक के उससे जुदा हो गया मैं ...
जुदा हो गया मैं ...
जुदा हो गया मैं ...
जुदा हो गया मैं ...

Jab Bhi Ye Dil Udaas Hota Hai -Seema & Kabir Bedi

जब भी ये दिल उदास होता है ...




























Recently I noticed I started liking this song , which was never part of my favs list of Kishore n Rafi ,  I listen Jab Bhi .. somewhere & now I just luv this duet & fond of listening while driving or at  late night , I am having 2 MP3 versions with minor variation ? slight echo , It is quite strange that I have not seen this movie “ Seema “ which is rare for me as I have seen almost all known movies of 70-80’s ,. this particular duet is by Rafi & Sharda , Sharda  is having sweet distinct child like voice . Lyricist by default , Gulzar , this may be the reason for my fondness , even without knowing who wrote this ,some instinct or rather a feel that it must be Gulzar only , yes it is..


Duet was picturised on Kabir Bedi n Simi , somehow I have a feeling that we means our industry is not recognizing Kabir Bedi 's contribution , but yes Italians did , Kabir as “ Sandokan “ was a runway hit in Italy. Here I have not seen any award like Life time achievement etc , or something on his contribution to Hindi Cinema , Glamour & TV industry . Kabir is also known as 1st Indian International model , a good presentator , having Sexy beard & deep voice , he recently rendered his voice for Apollo Tyre ad.

Dev Anand casted him in Ishq Ishq Ishq & Bullet , Kabir Bedi did nearly 70 Indian & International movies & more than 30 TV programmes mainly US & Italy.His role as Roopa Daku in Kachche Dhaage (1973) was totally in contrast with his western , suave image that also opposite macho Vinod Khanna .

Somehow I personally feel his contribution should be recognized.

Sunday, July 14, 2013

Barrish : बारिश

Café Reminiscence





कार ऐसी से जब दम घुटने लगा तो शहर के बाहर निकल पड़ा कल रात बारिश हुई थी हरियाली और खाली सड़क दिखी तो नंगे पांव उतर गया और पैदल ही चल पड़ा ,   तलाश कर रहा था की कहीं कोई दरख्त पर कोई टायर से बना झूला मिल जाय तो बच्चों के साथ में भी लाइन में खड़ा हो कर अपनी बारी का इंतज़ार करूं.फिर ,   याद आया वो चांदमारी की तरफ से आने वाला तितलियों का सैलाब , कभी समज नहीं आया की वो सब एक साथ एक ही रास्तें क्यों आती हैं दार हर साल क्या नेविगेशन सिस्टम हे उनका , खैर और आगे पगडण्डी दिखी और में चल पड़ा मट्टी की सोंधी खुशबू सूंघने .

हुआ यूँ की एस बार पहली बारिश महसूस नहीं कर पाया कहीं बाहर जो था . घर ऊपर के माले पर हे वहां से हरियाली और सीनरी तो सुन्दर दिखती हे लेकिन मट्टी की खुशबू नहीं पहुँच पाती.

कई बार सोचता हूँ इन अमरीकियों ने इसे भी पेटेंट करा लिया बासमती राइस (tried ) जैसे तो क्या होगा

कई बार लगता हे बुढ़ापे में चल नहीं पाउँगा तब ? हो सकता हे तब तक ये मरे फ़्रांसिसी लोग कोई परफ्यूम ही बना लें पहली बारिश की मट्टी की खुशबू का तब में Dev (Sid son ) Link here  last para  से कहूँगा वो स्प्रे ला दे ना.


Saturday, July 13, 2013

हिसाब-किताब

This Post will remain open n I will keep on adding para’s , all these account holders are somehow , sometime , somewhere connected with me , but may not have name or faces .
So dear visitors , pls. keep on searching this post for new additions … enjoy !
I wanted to write something on this topic since long , हिसाब-किताब , may be one day i will , is courageous to write ? may be , who knows , shaayad ..fir kabhi ...OK! Wait then..14.07.13
लिखना शुरू किया था लेकिन बारिश की एक बोछार आयी और सब मिटा कर चली गयी ,खिड़की खुली रह गयी थी , उसकी चिटकनी ख़राब हे , पहले ठीक करा लूँ , फिर से कोशिश करूंगा .
Nishaan:16.07.13
पता लगा की वो २ दिन पहले आई थी हिसाब किताब देख कर गयी ,कुछ निशान छोड़ कर गयी थी , पन्ने गीले से लगे , शायद मरहम था या फिर पानी , अगर के मरहम या पानी था तो किसका , मेरा या उसका , या ऐसा भी हो सकता हे की वो ज्यादा हंसी हो , कई बार वो जब ज्यादा हंसती हे तो भी उसके आंसू निकल आते हैं , शायद , कभी मिलेगी तो पूछुंगा .. Contd ..
हथेली में रेत :
वो एक ज़ज्बा हे एक ज़िन्दगी हे ,उसके साथ हिसाब किताब हमेशा ख़ुशी देता हे
उसके हाथ बहुत छोटे छोटे हैं , प्यारे से , बस चुटकी भर कुछ भी रख दो खुश हो जाती हे , और गिफ्ट के सिर्फ नाम से ही खुश हो जाती हे
लेकिन एक परेशानी भी हे , उसके हाथ छोटे हैं , और वो उसे रेत और पानी की तरह पकडती हे , उसे कुछ भी देने के बाद , बस मुड कर देखो तो हाथ फिर खाली दिखता हे , जैसे की फिर तैयार हे कुछ लेने को .
मुजहे हमेशा लगता हे और विश्वास हे की एक दिन वो सब मुजहे सूद समेत लोटा देगी , और बहुत सारी खुशियाँ देगी , हमेशा सोचता रहता हूँ की उसे क्या और ला कर दूं .
शायद उसके चॉकलेट खाने के शौक ने उसे इतना स्वीट बना दिया हे ..ऑफिस में बेठे हुए बस में उसे कई बार मेसेज भेज देता हूँ                              Oye..
18.07.2013
Parinde :
Café Reminiscence Parinde
सोचता हूँ उसको कोई नाम दूं , क्योंकि पिछले एक महीने से में उसे जानने लगा हूँ , क्योंकि उस परिंदे ( Parrot) की पूँछ कटी हुई हे और वो रोज खाने के लिए कम और सबसे झगड़ने के लिए ज्यादा आता हे .इसलिए शायद वो अच्हा लगता हे ,अब में उससे पहचानता हूँ , लेकिन सोचता हूँ अगर उसे में नाम दे कर पुकारूंगा तॊ क्या वो मुड कर देखेगा , तॊ कोशिश करूं .
लेकिन   पीछे मुड कर नहीं देखा , फिर से   ऐसा हुआ तॊ ? इसलिए बेहतर हे उसे नाम न दिया जाय , उसे क्यों हम इंसानों जैसा बनाऊ , खुश रहने दॊ , जीने दॊ , नाम दूंगा तो उससे उसका सरनेम भी पूछेंगे , बेवजह complication होगी .
18.07.2013
BINDI : 21.072013 :
Disclosure : Inspired from " Maya " fr Ijaazat .
Café Reminiscence
शाम को वापस आके गाडी पार्क करके जैसे ही में लिफ्ट की तरफ जाने लगा वॉचमैन ने बताया वो आई थी वैसे उसका हमेशा उससे वो संभोधन अजीब लगता था , शायद वो उसे वाईफ मेटीरियल नहीं लगती थी ! तो में तेजी से जाने लगा इतने में उसने फिर कहा वो वापस भी गयी मेने पूछा कब ? बताया अभी करीब एक घंटा पहले .| फिर मेने वॉचमैन से पूछा क्या पहना था क्योंकि में जानना चाहता था की वो इस बार किस जगह से आई थी , उसका क्या ठोर ठिकाना , बतया बंजारों जैसा लम्बा कलरफुल लंबा स्कर्ट था और ऊपर कुछ सफ़ेद सा पूरी बाँहों का लेकिन खूब सारे बड़े बड़े मोती और पत्थरों की मालाएं डाल रखी थी , मुजहे समज आया शायद धर्मशाला में होगी ,| ज्यादातर कहीं पहाड़ों पर ही जाती हे या फिर रेगिस्तान   | पूरी खानाबदोश जो हे !
अन्दर आया घर एकदम साफ़ सुथरा कर दिया था , ड्रेसिंग टेबल पर वो लाख के दो कंगन जो उसे उसकी माँ ने उसे दिए थे नहीं थे जबकि मेने कई बार बोला इसे यहीं रहने देना हमेशा , ड्रेसिंग टेबल पर उसकी बड़ी सी लाल बिंदी लगी देखी जो पहले नहीं थी मेरे लिए जानबूज   कर छोड़ गयी  हे  ,कपबोर्ड से कपडे चप्पले ले गयी थी उसका वो ऑरेंज वाइट मफलर तलाश किया जो वो पिछली बार सिक्किम में जब एक अनाथालाये में 6 महीनो तक काम कर रही  थी तो किसी बच्चे ने गिफ्ट किया था नहीं था.
परेशान होकर कुछ वक़्त सोफे पर ही बैठा रहा फिर पानी लेने उठा तो देखा फ्रिज पर 2 पीले post it लगे थे
"घर कितना अस्तव्यस्त रखते हो | वाशिंग मशीन में से तुम्हारी 2 पहनी हुईं टी शर्ट्स ले कर जा रहीं हूँ | कभी याद आओगे तो पहन लिया करूंगी"
" तुम्हारी कुछ नई तस्वीरें देखी थोड़े सफ़ेद बाल में अच्हे लग रहे हो खासकर वो कनपटी वाले ऐसे ही रखो  |
फ्रिज में सैंडविच हैं खा लेना |"

क्या  करूं में उसका ! घर की चाभी छोड़ कर नहीं गयी थी मतलब फिर आ सकती हे , हमेशा ये ही डर बना रहता हे कहीं चाभी न छोड़ जाय , कमसकम उम्मीद तो हे कभी मिलेगी |
शायद ..
Whatsapp : 21.07.2013
Sometime I am feeling it is keeping me engaged , also hurting sometime ,now deleted application  from my mobile. Len Den is not working for me. Lekin ..

Bandish : Talat Aziz live in concert @NCPA

Café Reminiscence : Talat Aziz
Mirza Ghalib and Faiz Ahmad Faiz presented by Talat Aziz

It was better than expected , as I know only few Ghazals sung by Talat Aziz, sometime it is better to listen to  unknown compositions , that also live , some old songs like

" agar aur jeete rehte yahi intezar hota" Ghalib
" Dil-e nadaan tuzhe hua kya hey"
It was almost 3 hrs of pure music , overjoyed , also some unknown facts n stories about Ghalib , his sense of humor , concert was ended with Umrao Jaan's "  Zindagi Jab Bhi Teri Bazm Mein ..." on popular demand.I also enjoyed Bansoori with Ghazal , he seems to be quite young , beautiful..Talat Aziz , almost no sign of ageing.Somehow Being at Tata /NCPA theater  always gives me some thrill ,a sort of belonging with Bombay .
P.S. : It rained heavily , We somehow managed to reach there , car breaks , clutch paddles all partially submerged , water inside car!! It's worth afterall!

Wednesday, July 10, 2013

Soch



रात भर सर्द हवाएं चलती रहीं , तेज बारिश हुई ,कुछ तो नासाज़ तबियत ने कुछ तेज बारिश की आवाज ने सोने नहीं दिया , खिडकियों के खरखराने की आवाजें भी आती रहीं .

वो रात भर टूटी खपरेल के नीचे खाली बर्तन लगाती रही पानी था की रुक ही नहीं रहा था .

मैं लेटे हुए इंतज़ार कर रहा था की कोई तेज हवा का झोंका आये तो मेरे चेहरे पर कुछ पानी के छीटें पड़ें तॊ उन्हें महसूस करूं.

इतने में आवाज़ आयी बचपना छोड़ो और एक और खाली बर्तन ला कर दॊ.

Le Parinde

Café Reminiscence : Parinde











Parinde got new bird feeders , I replaced old one with new , hope they will like it .Last one week they were complaining about food , I knew they didn't like present cereal, apparent from their  noise ,mainly parrots they sit on grill ,face towards my bedroom n make noise , lovely ! now feeders were replenished with their regular cereal.
I hope they will be happy now  .

कैसी हो तुम .......


















धुन्दला सा याद हे चेहरा ,किसी नेटवर्क साईट  पर पिक्चर देखी थी कुछ समय पहले , सुन्दर सी थी , शायद पहले से ज्यादा , , लेकिन आँखों के भाव समज नहीं आये , खुश , उदास ,कोशिश तो करी पढने की ,  वैसे भी वो हमेशा ही प्रैक्टिकल थी , स्ट्रोंग , इंडिपेंडेंट , खुशमिजाज़ , संगीत , सिनेमा में इंटरेस्ट था , बातें भी करती थी , शायद ये कॉमन था हमारे बीच , बाकी तो एकदम अलग

कभी मिलेगी तो पूछूंगा : कैसी हो तुम .......

254















काफी अरसे के  बाद जाना हुआ २५४ में , साफ़ सुथरा सा लगा , हरियाली हे लेकिन वो २ आम के  , अमरुद और नींबू के पेड़ अब नहीं रहे , दोपहर ,में गली के बच्चे पत्थर फेंकते होंगे ,बहुत  ढूंडा लेकिन कोई भी पत्थर नहीं मिला सोचा था मिले तॊ अपने साथ ले चलूँ रखूं अपने संदूक में बचा कर
.वाश बेसिन पर डैडी की शेव का वो सफ़ेद साबुन जो प्लास्टिक की डब्बी में आता था , नहीं था . नल ठीक करा लिया होगा नहीं तो वो तो हमेशा ही लीक करता रहता था पीतल की टोंटी की जगह स्टील वाली आ गयी थी ,, याद आया डैडी गीता भी कुर्सी टेबल यूज़ करके नोवेल जैसे पड़ते थे और बस आर्डर देते रहते थॆ , अब दें तॊ दिन भर हाथ बांध कर ही खड़ा रहूँ वहां ,  सिगरी की आग ठंडी हो गयी हो तॊ छू कर देखूं , लेकिन सिगरी भी नहीं .भाई ने  फिर भी संभाल कर रखा हे  सब वो ही,, उषा का बड़ा पंखा , वैसा ही कपडे सुखाने का तार ,Alwyn फ्रिज , रसोई में लगा मां पूछेगी खाना अभी लगा दूँ क्या  , पर.. 

Monday, July 1, 2013

Yeh Jawaani Hai Deewani : Ranbir :

Café Reminiscence : Ranbir Kapoor











We all are hardcore Ranbir Fan , whole family , we all have watched this movie with our friends , then it was decided to watch it together ,  we must , after all it's all about Luving Ranbir Kapoor .
Muzhe Tumse Pyaar Ho Jayega                           Fir Se...                               that is the Tag line .
Cool , soft , sho sheweeet movie , all 4 main characters did justice to their respective roles , even i liked the performance of spoiled , drunk Aditya & Kalki. Ranbir as usual Smart , Handsome no words to describe effortless acting .
Deepika's earlier act as rich brat spoiled girl in Cocktail got her good critic reviews   , proved again her acting skills ,as simple nerd Naina , a totally contrast role ,  just awesome.
A fun filled movie ..must watch.For us it's Ranbir again .

Lonavala Trip



















Short Trip to Lonavala , Chai , Bhutta , Scenery , Mist & Breathtaking view , Driving Ahaaa.
Dil Dhoondta Hey Wohi Fursat Ke Raat Din.....  

Friday, June 28, 2013

Rajasthan trip

Café Reminiscence

Café Reminiscence

Café Reminiscence


















Café Reminiscence
All Pics by Chote


















It was indeed a  pleasure trip , infact a bonus after 3 months hectic Kuwait trip, I wanted to be away , meet friends , drink , travel , n of course food.Finally I went to Rajasthan ,Met old pals , had drinks , also with family members visited Shekhavati Dhaba after almost 20 yrs , where we used to go during our late night driving trips , Chulha moti roties , special daal , churma, ghee ,not much variety but worth .
While on the way to dhaba ,Chote clicked these awesome colourful clicks of Banjaraas (Gypsies) Luhars , how colorful they are , all were looking quite happy even they were shifting their base to some other location may be heading towards some mela's, with all their belongings including live stock, no worries!
Walk down memory lane.

Tuesday, June 25, 2013

शाम से आज आँखों में नमी सी है


Café Reminiscence













मुज्हे उसकी प्रोफाइल pic अचछी लगी तो मेने यूँ ही कहा की एक बस आँखों की तस्वीर भेज दो , क्योंकि उसमे मेने नमी देखी , इतनी कम उम्र में पानी , वो भी हमेशा ? उसने कहा दूसरी क्यों उसे ही crop कर देती हूँ , मेने तॊ बस यूं ही ली थी , तब पता नहीं था की वो एक कहानी बयां करेंगी .

एक बार जब हम धूप में जा रहे थे , उससे कहा चलो तुम्हे Gucci या Dior के गॉगल्स दिलवा देता हूँ , नहीं तो तुम्हारी आँखों की नमी चली जाएगी , उसने मजाक में कहा इतनी सस्ती गिफ्ट्स , देना हे तो कुछ कीमती दो , फिर कहा मुज्हे वो ज्योमेट्री बॉक्स ला दो जैसा आप Sid के लिए लाये थे ,पिंक कलर का जिसमे बटन दबाने पर शार्पनर बाहार आता हे या फिर वो लकड़ी की बेलगाडी जिसे वसंतसेना (Link here) ने अपने गहनों से भर कर उस छोटे बालक को दी थी क्योंकि उस बालक के सब दोस्तों के पास अच्हे अच्हे खिलोने थे और वो रो रहा था , गहनों से सजी उस बेलगाडी पाकर वो बालक बहुत खुश था , तब मेने कहा वो गहनों तो बहुत महंगे होंगे , में कैसे ?

तब वो हंसी और कहा बुद्धू , मुज्हे वो गहने नहीं , उस बालक की वो लकड़ी की बेलगाडी चाहिये , तब में हंसा .

फिर मेने पूछा आँखों में हमेशा नमी क्यों , फिर उसने कहा इस पिक्चर को पहनो मेने उस तस्वीर के प्रिंट को एक चश्मे जैसा पहना , तो एक डाक्यूमेंट्री न्यूज़ जैसा कुछ दिखा , ठीक वैसा ही जैसा में खुद अपनी आँखों से देखता रहता हूँ उन पुरानी यादों को , हमेशा आँखों के सामने आती रहती हैं ,कुछ अच्छी कुछ तकलीफें वाली , ख़ैर

पूरी रील उसने सफ़ेद बैंडेज से लपेट रखी थी जैसे की चोट पर बांधते हैं थोडा खोला तॊ सिर्फ ब्लेंक ही नज़र आया बस कुछ जगह गुलाब के फूलों की पंखुरिया थी कुछ जगह रुई की फाये रखे देखे , कुछ जगह थोड़ी पानी की बुँदे दिखी , मेने कहा मुज्हे तो कुछ दिखा ही नहीं , तब उसने बताया की आपको सिर्फ वो ही नज़र आयगा जो आप से जुड़ा हे , फिर मेने पूछा की वो पंखुरिओं और रुई के फायों का क्या मतलब हे , तब वो मुस्कराई और उसने कुछ भी नहीं कहा ,  बस इतना बताया की वो बूंदें उन बारिशों की हैं जो उसे अचछी लगी तभी उन्हें सहेज के रखा हे ,,..फिर काफी आगे जाने के बाद एक संदूक दिखा , उसे खोला तो उसमे एक गिफ्ट दिखी , तब याद आया जो में बाहर से लाया था शायद ४-५ साल की होगी वो तब , गिफ्ट के पास एक खाली जगह दिखी जिसे उसने रुई के फाये से ढक रखा था बस वो ज्योमेट्री बॉक्स की पिक्चर थी , तब में समझा वो सिद्धार्थ वाले बॉक्स की बात कर रही थी की अब वैसा ही ला दो मुज्हे ...काश तब .


अभी भी जवाब तलाश कर रहा हूँ वो नमी , फाये , .. ब्लेंक ,, शायद कभी ...!

अंदाज़ा भी नहीं था की एक प्रोफाइल तस्वीर भी एक ज़िंदगी बयां कर सकती हे , , लेकिन अब कोशिश करूंगा की वो ज्योमेट्री बॉक्स की जगह खाली ना रहे , सिर्फ उसके ही नहीं जो भी जुड़ा हे किसी न किसी रूप में , किसी भी मोड़ पर , छोटे , बड़े , कोई भी ..



Eye Donation & Reminiscences



मुजहे गुस्सा तो आया जब रिसेप्शनिस्ट ने फॉर्म को Rejected की स्टाम्प लगा कर वापस कर दिया मेने पूछा तब उसने बताया की Eye डोनेशन फॉर्म में आपने नीचे ये क्या लिखा हे ?

Attachments :

HDD
कुछ सामान

उसने बतया की Eye डोनेशन में हम अभी सिर्फ फॉर्म लेते हैं साथ में कुछ सामान नहीं , और बाद में भी नहीं , फिर उसने पूछा की ये HDD क्या हे मेने उसे बताया Hard Disk Drive , उसने पूछा कितने GB या TB की , मेने बताया हिसाब नहीं , अभी तक जो भी इन आँखों को याद हे वो सब इसमे स्टोर है, ये अलग से नहीं है तो वो तैयार हो गया , फिर उसने पूछा सामान कहाँ है मेने कहा बाहार , वो विजिटिंग चेयर के पास आया , की कहाँ है , मेने बताया बाहार है रोड पर , बाहर आने पर मेने उसे वो ट्रक दिखाया , जिसमे वो सब सामन में लोड करके लाया था , कहा चेक करलो . मजदूर बुलाने पड़ेंगे ..फिर उसने कुछ सामान को चेक किया , ज्यादातर पुराना और टूटा फूटा था , आखिर में पूछा कोई perishable आइटम तो नहीं तब मेने उसे वो पुराना Alwyn का फ्रिज खोल कर दिखाया , उसमे एक रोटी जो माँ सर्दियों के दिनों में सिगड़ी पर बनाती थी , एक सब्जी , एक उनका लेयर वाला परांठा और एक आधा खाया आमलेट , उसने पूछा बाकि तॊ ठीक हे लेकिन ये आमलेट ? तब मेने बताया में मेरा सबसे बड़ा भाई जो एकदम केयरलेस और बेतरतीब है उससे बचा के ये मेने रखा है , यूँ होता था उन दिनों की,, हम दोनों जब एक ही थाली में साथ खाते थे और आमलेट बनता था तॊ में तो हिसाब से खाता था लेकिन बड़ा भाई आधी रोटी में ही एक पूरा आमलेट खा जाता था , उसका कैलकुलेशन मुजहे कभी समज ही नहीं आई .


फिर मेने उसे बतया की ये सामन साथ में डोनेट करना जरूरी है नहीं तो मेरी आँखें इन्हे ही तलाशती रहेंगी , फिर वो मुजहे एक शानदार से ठन्डे बड़े कमरे में ले गया जहाँ पोस्ट ऑफिस में अन्दर जैसे होते हैं वैसे ही छोटे छोटे Bins बने थे सिर्फ 2 उँगलियाँ ही जा सकती हैं , वो बोला अगर तुम ट्रक का सारा सामान कॉम्पैक्ट करके इस साइज़ का बना दो तो वो फॉर्म एक्सेप्ट कर लेंगे , मेने भी सोचा कुछ आने वाले सालों में हो सकता हे कोई नयी टेक्नोलॉजी आ जाये जो सामान को एकदम छोटा कर दे..जैसे US में पुरानी कारों को बॉक्स जैसा बन देते हैं .

Still Waiting!

कंचे :(Marbles)

Poem or short story ??  : Whatever ...


धुन्दला सा याद हे वो लड़का पतला दुबला सा था , उसके बाल हमेशा सामने रहते थे , शायद कंघी करने की जरूरत ही नहीं थी या वो करता होगा लेकिन वो सामने ही आ जाते होंगे , कभी लम्बे बाल होते थे तॊ आँखों तक आ जाते थे , उसे मेने ज्यादातर एक काली निकर में देखा था जिसमे उल्टा V कट बना था दोनों  साईड पर , ऐसा नहीं की वो हमेशा वो ही पहनता था लेकिन वो ही अक्स याद हे एक बार  मेने उससे पूछा भी तॊ उसने बताया उसके पास दो सैम टू सैम निकर  हैं और उनकी जेबें बड़ी हैं और उसे पसंद हे , कई बार उसकी बुश्कोट के बटन ऊपर नीचे भी रहते थे ,

वो तपती दोपहरी  में घर के बरामदे से चुपचाप निकल जाता था चप्पल पहन कर दोनों जेबों  में खूब सारे कंचे भर कर , नीले हरे , पीले , सफ़ेद और पानी जैसे भी होते थे और उनमे एक बड़ा कंचा भी होता था वो कुछ सेट जैसा था जैसे पचास में एक बड़ा , हाँ लाल रंग कम होता था , उसकी जेबें उन मट्टी से सने कंचों से भर जाती थी , कुछ हार जीत का खेल भी होता था शायद , You Tube या Google में देखूँगा वो तो आजकल अलादीन की तरह हे कुछ भी मांगो यानि ढ्ँढो सब  मिलता हे की क्या  खेल  था वो शायद सर्च में मिल जाये हो सकता हे उस लड़के की कोई तस्वीर ही मिल जाये , जेब में कंचे और आँखों तक बाल .

माँ उसे धूप में खेलने पर बहुत डाँट़ती थी लेकिन उसकी बहने उसे बचा लेती थीं पढने में ठीक था ,लेकिन दोपहर में खलेने  पर डाँट़ तो पढनी ही थी , मुझे बाद में समझ में आया की वो इको साउंड में उसके दोस्त उसे क्या आवाजें लगाते  थे दोपहर में , सोचते थे कोई नहीं सम्झेगा, अब हंसी  आती हे उनकी उस  बचपन  की बेफकूफी भरी सोच पर .. अब मुझे लगता हे की मुज्हे भी कोई ऐसी आवाज  लगाये , कई  बार सोते हुए लगता हे वो ही आवाज हे खिड़की खोलता हूँ  तो सिर्फ  गाडिओं की और किसीके  टीवी चलने  की आवाज सुनाई देती  हे वो इको साउंड वाली आवाज कहीं खो गयी .

इंतज़ार में हूँ की वो लड़का कभी फिर दीखे और में उससे पूंछू की वो क्या पुकारते थे उसका MP3  मिल जाय तो उसे कालर tune बना कर सहेज कर रख लूं जब भी कभी अकेला  होऊं तो उसे रीप्ले कर लूं  और लोट जाऊं  उन दिनों में जब तपती दोपहर भी सुहानी लगती थी , सोचता हूँ क्यों  नहीं AC  में वो आप्शन मिल जाय की एक बटन हो जिस  पर लिखा  हो धूप और केलिन्डर सेट करो और वो पुरानी धूप कमरे  में बिखर जाय और में  पलंग से उतरूं कारपेट हटाऊं और नंगे पांव फर्श पर रखूँ तो वो वैसे ही जलें  जैसे की उन दिनों जलते  थे .

वो लड़का कभी मिल जाय  तो  उससे किसी भी कीमत पर वो मट्टी में सने हुए कंचे खरीद लूँ और उन्हें छु कर देखूं , आज कल हाथ मट्टी से गंदे ही नहीं होते कभी गंदे होते भी हैं तो बस पेट्रोल की स्मेल आती हे., और फिर उससे वो टूटी हुई कांच की चुडिओं के टुकड़े   भी ले लूं जिन्हें  वो माँ से मार  खाने  के बाद टूटने  पर संभाल कर अपने ज्योमेट्री बॉक्स में रख लेता  था सहेज कर., वो कंचे और चुडिओं के टुकडो को में अपने शेल्फ   में रखे    Swarovski के सेट को हटा कर उनकी जगह   रख दूँ .

वो लड़का ..........

Friday, May 24, 2013

@Kuwait : Last few dayz

Café Reminiscence : Starbucks

Café Reminiscence : Starbucks
















Sea side Café , eating joints facing sea side are very popular here ,  they have developed sea side roads , beaches beautifully.Driving along with Sea side is visual delight  , most of the middle east countries have similar roads , known as Corniche. Specially MNC chain Restaurants , Cafés are located at prime locations @Corniche .

Sunday, April 28, 2013

Kuwait : Honesty

Incident happened last week, morning my driver told me his car got some minor damage , like  a colour mark/brush on the rear bumper corner , no dent , also he found one slip written in Arabic & a mobile No.Later on after translation ,message was decoded, it was request to call the person , a Kuwaiti school teacher , who then paid all the expenses of the repair , small amount only but his gesture worth million.
Honesty , an example.

Friday, April 12, 2013

Kuwait after 20 yrs.

Café Reminiscence : Kuwait
Sea view fr my Window : Oil Vessel.

Family outing, Sheesha, Bar Be Que , at sea side
















Not much change in the industrial areas , as it is , same , also people , however Gulf Road like Corniche , up to famous Kuwait Towers , Saalmiya etc. has been developed beautifully , Greenery , Eateries , sky scrappers , Malls etc.
What I like about all Arab states is their way of enjoyment on weekends , it's like Celebration of 2 , 2 1/2 days , they just go out with full family (Pic) , almost 6-10 persons , with mandatory Sheesha , Bar Be Que , Folding Chairs , Small carpet & of course Black Tea in liters , n food,.they just spend time together somewhere away from home , on beach , Garden , below tree as seen at Taif in Saudi , kids play up to wee hrs , not only man , females also enjoy Sheesha .All this relaxation , fun without TV ,Alcohol , amazing !! & for us Outing , get-together means drinks , male , females in separate groups which is not planned that way but normally comes out like this only in couples gathering as males are more busy with their alcohol & as usual wives complaint that they are getting bored in these gatherings.
I feel we Indians are basically confused ,we are not like Westerners who are staying separately from their parents , bro-sis , get together on some weekends , with full alcohol , wine enjoyed by all mean M/F , and Arabs as said above but we Neither enjoy Alcohol as just like part of food nor live without like Arabs.
Pics are Sea view fr my flat , oil vessel is seen , sunset etc.

Wednesday, March 6, 2013

History is getting repeated : Kuwait - Bharuch , Kuwait -Bharuch

Strange coincidence ,History is getting repeated .
1993-95 I was in Kuwait , then returned back to India , joined an EPC company for their project with IPCL at Bharuch, Gujarat.
Now after nearly 20 yrs ,back to Kuwait for 2 months only , that also staying  in same area , as planned will work again in the same IPCL ( now Reliance) project after 2 months, however will not stay there ,only short visits.Hope that  positive things only should get repeated .

Saturday, February 16, 2013

Kala Ghoda Arts Festival

Kala Ghoda Arts Festival :Café Reminiscence

Kala Ghoda Arts Festival :Café Reminiscence

















Kala Ghoda Art Festival was held from 2-10 Feb 2013 at South Mumbai .We went there on last day , it was crowded  , I specially liked that being an art fest , it just not remained an exclusive arty affair , in fact it was attended by all walks of society , kids , young , old , all class ,we  mango people , amazing.found tooo many young photographers with their SLR's , a golden oppu for them may be mass media students or passouts. We were interested in Salim Merchant live show , held at Asiatic society steps , unfortunately being a small place or rather mis managed , it was barricaded , and entries were closed as it was already full ,we remained standing for more than 1 1/2 hrs , tiring.Anyways it was a good exp.
Special mention for the class pic The Godfather as our own Thakur , wo bhi ek carry bag mein , fantastic , creative.

Friday, February 8, 2013

Sula Wine n Music Fest 2013





Been to SULAFEST 2013 on Saturday 2nd Feb.2013 , after 140 KM drive from Thane we reached there around 1:30 PM , entry fee was 1400 Rs , there was no welcome drink or anything , Bar at 1st floor was crowded , it was like musical chair ,snacks were too expensive, I found BPO crowd only there , maybe I am now biased with NH7 Weekender , which was an unforgettable experience ,there were 10-12 food stalls just at the entrance, food was OK , also reasonable priced but open area seating  was quite uncomfortable as it was quite hot. After a session of wine , than Lunch we again went back to the bar as there was no choice either , had another round , finally at 5 Pm only we came down to see music programs , names not important as both the Indian bands were really bad , almost dead volume , no energy  , we decided to left the place which seems to be just getting warmed up  as more n more people seen coming, but found it boring. it was decided to go to nearby river side, clicked few sunset pics , that’s it. 
Quite disappointing experience , Expensive for the services offered , bad music.

Sunday, January 6, 2013

Trip to Nagaon Beach with Hangout friends

Pic by MH





Well planned & executed hangout , 34 enthusiastic  travel enthus ,Gateway to Mandwa then Nagaon via Alibaug , It was too difficult for me to getup @4:30 AM to catch 5:30 Local to reach CST , I am happy that i was able to make it ,this trip comes out to be a memorable one , nice group , all professionals .
Ferry ride at 7 AM aha , nice chilly weather (16 degree) , ride was fantastic ,accompanied by  beautiful Seagles (pic)  , what a beautiful creature .Mandwa to Nagaon via Alibaugh by bus/rik .It was nice pleasant weather , the real fun was various rides specially flat inflated like bed , called Rockstar which is   hooked up with Jet ski by long rope , awesomeee man fully bumpy , fast yeah , Banana ride was also good due to flip at far off ( of course with life jackets ) from the beach.
Trip was ended with Beer session @ nrby Gateway with Roy & Mark  .

test ad