Tuesday, June 25, 2013

Eye Donation & Reminiscences



मुजहे गुस्सा तो आया जब रिसेप्शनिस्ट ने फॉर्म को Rejected की स्टाम्प लगा कर वापस कर दिया मेने पूछा तब उसने बताया की Eye डोनेशन फॉर्म में आपने नीचे ये क्या लिखा हे ?

Attachments :

HDD
कुछ सामान

उसने बतया की Eye डोनेशन में हम अभी सिर्फ फॉर्म लेते हैं साथ में कुछ सामान नहीं , और बाद में भी नहीं , फिर उसने पूछा की ये HDD क्या हे मेने उसे बताया Hard Disk Drive , उसने पूछा कितने GB या TB की , मेने बताया हिसाब नहीं , अभी तक जो भी इन आँखों को याद हे वो सब इसमे स्टोर है, ये अलग से नहीं है तो वो तैयार हो गया , फिर उसने पूछा सामान कहाँ है मेने कहा बाहार , वो विजिटिंग चेयर के पास आया , की कहाँ है , मेने बताया बाहार है रोड पर , बाहर आने पर मेने उसे वो ट्रक दिखाया , जिसमे वो सब सामन में लोड करके लाया था , कहा चेक करलो . मजदूर बुलाने पड़ेंगे ..फिर उसने कुछ सामान को चेक किया , ज्यादातर पुराना और टूटा फूटा था , आखिर में पूछा कोई perishable आइटम तो नहीं तब मेने उसे वो पुराना Alwyn का फ्रिज खोल कर दिखाया , उसमे एक रोटी जो माँ सर्दियों के दिनों में सिगड़ी पर बनाती थी , एक सब्जी , एक उनका लेयर वाला परांठा और एक आधा खाया आमलेट , उसने पूछा बाकि तॊ ठीक हे लेकिन ये आमलेट ? तब मेने बताया में मेरा सबसे बड़ा भाई जो एकदम केयरलेस और बेतरतीब है उससे बचा के ये मेने रखा है , यूँ होता था उन दिनों की,, हम दोनों जब एक ही थाली में साथ खाते थे और आमलेट बनता था तॊ में तो हिसाब से खाता था लेकिन बड़ा भाई आधी रोटी में ही एक पूरा आमलेट खा जाता था , उसका कैलकुलेशन मुजहे कभी समज ही नहीं आई .


फिर मेने उसे बतया की ये सामन साथ में डोनेट करना जरूरी है नहीं तो मेरी आँखें इन्हे ही तलाशती रहेंगी , फिर वो मुजहे एक शानदार से ठन्डे बड़े कमरे में ले गया जहाँ पोस्ट ऑफिस में अन्दर जैसे होते हैं वैसे ही छोटे छोटे Bins बने थे सिर्फ 2 उँगलियाँ ही जा सकती हैं , वो बोला अगर तुम ट्रक का सारा सामान कॉम्पैक्ट करके इस साइज़ का बना दो तो वो फॉर्म एक्सेप्ट कर लेंगे , मेने भी सोचा कुछ आने वाले सालों में हो सकता हे कोई नयी टेक्नोलॉजी आ जाये जो सामान को एकदम छोटा कर दे..जैसे US में पुरानी कारों को बॉक्स जैसा बन देते हैं .

Still Waiting!

1 comment:

test ad