Saturday, July 13, 2013

हिसाब-किताब

This Post will remain open n I will keep on adding para’s , all these account holders are somehow , sometime , somewhere connected with me , but may not have name or faces .
So dear visitors , pls. keep on searching this post for new additions … enjoy !
I wanted to write something on this topic since long , हिसाब-किताब , may be one day i will , is courageous to write ? may be , who knows , shaayad ..fir kabhi ...OK! Wait then..14.07.13
लिखना शुरू किया था लेकिन बारिश की एक बोछार आयी और सब मिटा कर चली गयी ,खिड़की खुली रह गयी थी , उसकी चिटकनी ख़राब हे , पहले ठीक करा लूँ , फिर से कोशिश करूंगा .
Nishaan:16.07.13
पता लगा की वो २ दिन पहले आई थी हिसाब किताब देख कर गयी ,कुछ निशान छोड़ कर गयी थी , पन्ने गीले से लगे , शायद मरहम था या फिर पानी , अगर के मरहम या पानी था तो किसका , मेरा या उसका , या ऐसा भी हो सकता हे की वो ज्यादा हंसी हो , कई बार वो जब ज्यादा हंसती हे तो भी उसके आंसू निकल आते हैं , शायद , कभी मिलेगी तो पूछुंगा .. Contd ..
हथेली में रेत :
वो एक ज़ज्बा हे एक ज़िन्दगी हे ,उसके साथ हिसाब किताब हमेशा ख़ुशी देता हे
उसके हाथ बहुत छोटे छोटे हैं , प्यारे से , बस चुटकी भर कुछ भी रख दो खुश हो जाती हे , और गिफ्ट के सिर्फ नाम से ही खुश हो जाती हे
लेकिन एक परेशानी भी हे , उसके हाथ छोटे हैं , और वो उसे रेत और पानी की तरह पकडती हे , उसे कुछ भी देने के बाद , बस मुड कर देखो तो हाथ फिर खाली दिखता हे , जैसे की फिर तैयार हे कुछ लेने को .
मुजहे हमेशा लगता हे और विश्वास हे की एक दिन वो सब मुजहे सूद समेत लोटा देगी , और बहुत सारी खुशियाँ देगी , हमेशा सोचता रहता हूँ की उसे क्या और ला कर दूं .
शायद उसके चॉकलेट खाने के शौक ने उसे इतना स्वीट बना दिया हे ..ऑफिस में बेठे हुए बस में उसे कई बार मेसेज भेज देता हूँ                              Oye..
18.07.2013
Parinde :
Café Reminiscence Parinde
सोचता हूँ उसको कोई नाम दूं , क्योंकि पिछले एक महीने से में उसे जानने लगा हूँ , क्योंकि उस परिंदे ( Parrot) की पूँछ कटी हुई हे और वो रोज खाने के लिए कम और सबसे झगड़ने के लिए ज्यादा आता हे .इसलिए शायद वो अच्हा लगता हे ,अब में उससे पहचानता हूँ , लेकिन सोचता हूँ अगर उसे में नाम दे कर पुकारूंगा तॊ क्या वो मुड कर देखेगा , तॊ कोशिश करूं .
लेकिन   पीछे मुड कर नहीं देखा , फिर से   ऐसा हुआ तॊ ? इसलिए बेहतर हे उसे नाम न दिया जाय , उसे क्यों हम इंसानों जैसा बनाऊ , खुश रहने दॊ , जीने दॊ , नाम दूंगा तो उससे उसका सरनेम भी पूछेंगे , बेवजह complication होगी .
18.07.2013
BINDI : 21.072013 :
Disclosure : Inspired from " Maya " fr Ijaazat .
Café Reminiscence
शाम को वापस आके गाडी पार्क करके जैसे ही में लिफ्ट की तरफ जाने लगा वॉचमैन ने बताया वो आई थी वैसे उसका हमेशा उससे वो संभोधन अजीब लगता था , शायद वो उसे वाईफ मेटीरियल नहीं लगती थी ! तो में तेजी से जाने लगा इतने में उसने फिर कहा वो वापस भी गयी मेने पूछा कब ? बताया अभी करीब एक घंटा पहले .| फिर मेने वॉचमैन से पूछा क्या पहना था क्योंकि में जानना चाहता था की वो इस बार किस जगह से आई थी , उसका क्या ठोर ठिकाना , बतया बंजारों जैसा लम्बा कलरफुल लंबा स्कर्ट था और ऊपर कुछ सफ़ेद सा पूरी बाँहों का लेकिन खूब सारे बड़े बड़े मोती और पत्थरों की मालाएं डाल रखी थी , मुजहे समज आया शायद धर्मशाला में होगी ,| ज्यादातर कहीं पहाड़ों पर ही जाती हे या फिर रेगिस्तान   | पूरी खानाबदोश जो हे !
अन्दर आया घर एकदम साफ़ सुथरा कर दिया था , ड्रेसिंग टेबल पर वो लाख के दो कंगन जो उसे उसकी माँ ने उसे दिए थे नहीं थे जबकि मेने कई बार बोला इसे यहीं रहने देना हमेशा , ड्रेसिंग टेबल पर उसकी बड़ी सी लाल बिंदी लगी देखी जो पहले नहीं थी मेरे लिए जानबूज   कर छोड़ गयी  हे  ,कपबोर्ड से कपडे चप्पले ले गयी थी उसका वो ऑरेंज वाइट मफलर तलाश किया जो वो पिछली बार सिक्किम में जब एक अनाथालाये में 6 महीनो तक काम कर रही  थी तो किसी बच्चे ने गिफ्ट किया था नहीं था.
परेशान होकर कुछ वक़्त सोफे पर ही बैठा रहा फिर पानी लेने उठा तो देखा फ्रिज पर 2 पीले post it लगे थे
"घर कितना अस्तव्यस्त रखते हो | वाशिंग मशीन में से तुम्हारी 2 पहनी हुईं टी शर्ट्स ले कर जा रहीं हूँ | कभी याद आओगे तो पहन लिया करूंगी"
" तुम्हारी कुछ नई तस्वीरें देखी थोड़े सफ़ेद बाल में अच्हे लग रहे हो खासकर वो कनपटी वाले ऐसे ही रखो  |
फ्रिज में सैंडविच हैं खा लेना |"

क्या  करूं में उसका ! घर की चाभी छोड़ कर नहीं गयी थी मतलब फिर आ सकती हे , हमेशा ये ही डर बना रहता हे कहीं चाभी न छोड़ जाय , कमसकम उम्मीद तो हे कभी मिलेगी |
शायद ..
Whatsapp : 21.07.2013
Sometime I am feeling it is keeping me engaged , also hurting sometime ,now deleted application  from my mobile. Len Den is not working for me. Lekin ..

No comments:

Post a Comment

test ad