Splendid ! Imtiyaz Ali has proved again , that his movies are worth waiting , I or We were eagerly waiting for his next movie after Rockstar , & we were sure that there must be something in it to look for , just amazed to see A journey called "HIGHWAY" ,a Signature I Ali movie with large Canvas ,it is about finding yourself , listen to your heart , there is something more beyond comfort of your home , Experience it , where destination is not known , companions are not known. No matter who you are , how strong you may be , but everyone is having a child within , keep him/her alive , listen to him .
Alia as Veera & Randeep as Mahavir power pack performances make this an unforgettable journey , which will not let you sleep comfortably atleast for few dayz, as rightly said by Javed Akthar , I too had similar experience , movie is getting played over n over again in my sub conscious mind .Amazing.
Cinematography & music is gr8 . I did not find folk song by a Rajasthani group in Mp3/CD, searching now.
My answer is also Pahad/Mountain , specially along with the River , as compared to the Sea.Shot beautifully .
I am now a hardcore fan of Irshad Kamil after Rockstar , Cocktail, YJHD ,LAK , JWM etc. etc....Just read lyricists ( sourced from net) too complicated , but so sweet , Patakha Guddi is like essence of the whole movie and defined Alia's character & Soha Saha did same for Mahavir , who keeps on reminiscing about his mother , some good , also bad.
तू ले नाम रब का नाम साईं का, अली अली अली अली
नाम रब का नाम साईं का, अली अली अली अली (४)
मिट्ठे पान की गिल्लोरी लट्ठा सूट का लाहोरी फट्टे मारती फिल्लौरी
जुगनी मेल मेल के कूद फंड के चक्क चकौड़े जावे
मौला तेरा माली ओ हरियाली जंगले वाली तू दे हर गाली पे ताली
उसकी कदम कदम रखवाली ऐंवे लोक लाज की सोच सोच के
क्यूँ है आफत डाली तू ले नाम रब का नाम साईं का,
अली अली अली अली नाम रब का नाम साईं का,
अली अली अली अली शर्फ़ खुदा का ज़र्फ़ खुदा का,
अली अली अली अली शर्फ़ खुदा का ज़र्फ़ खुदा का,
अली अली अली अली अली हो अली आ अली
ओरे चली चली चली चली ओ अली अली तेरी गली वोह तोह चली
अली अली तेरी गली चली ओ ओ जुगनी हो पटाखा गुड्डी हो
नशे में उड़ जाए रे हाय रे सज्जे खब्बे धब्बे किल्ली हो पटाखा गुड्डी ओ
नशे में उड़ जाए रे हाय रे सज्जे खब्बे धब्बे
किल्ली हो कांच कंवारी शर्म उतारी चार पे भारी
लागे होके तेज़ कटारी आगे चली चली कांच कंवारी शर्म उतारी चार पे भारी
लगे जाए भाड़ में दुनिया दारी वोह तोह चली चली चली
अली ओ अली अली अली अली अली अली अली अली
अली अली अली अली अली अली अली अली ओ अली
अली ओ अली अली अली अली अली अली अली
तू ले नाम रब का नाम साईं का, अली अली अली अली नाम रब का नाम साईं का,
अली अली अली अली (3) अली अली अली अली
जुगनी रुख पीपल दा होई जिस नु पूजता हर कोई
जिसदी फसल किसी न बोई घर भी रख सके न कोई रास्ता नाप रही मरजानी
पट्ठी बारिश का है पानी जब नज़दीक जहां दे आनी जुगनी मैली सी हो जानी
तू ले नाम रब का नाम साईं का,
अली अली अली अली नाम रब का नाम साईं का,
अली अली अली अली शर्फ़ खुदा का ज़र्फ़ खुदा का,
अली अली अली अली शर्फ़ खुदा का ज़र्फ़ खुदा का,
अली अली अली अली साईं रे
मेरे साइयां मैंने तोह तेरे तेरे उत्ते छ्ड्डियाँ छाद्दियाँ डोरियाँ
मैंने तोह तेरे तेरे उत्ते छ्ड्डियाँ डोरियाँ
मैंने तोह तेरे तेरे उत्ते छ्ड्डियाँ डोरियाँ
मैंने तोह तेरे तेरे उत्ते छ्ड्डियाँ डोरियाँ ओ ओ
मैंने तोह तेरे तेरे उत्ते छ्ड्डियाँ डोरियाँ
मैंने तोह तेरे तेरे उत्ते छ्ड्डियाँ डोरियाँ
Mazaaa aa gaya.... kya kamini movie hai..
ReplyDeleteSometime certain movies , characters remained with you , for many dayz , n we keep on ruminating it , also Jugni n Mahavir seems like real persons whom u know or would like to meet.
ReplyDelete